Manish kumar

1 Answers
  1. Dr Naveen Sharma

    ACL  के बाद अगर सूजन हो तो घबराना नहीं चाहिए क्योंकि इससे फायदा ही होता है ! सूजन का मतलब ये होता है की पेअर में ज्यादा ब्लड आ रहा है इसका मतलब है कि हमारा शरीर घुटने को ज्यादा से ज्यादा कैल्शियम और बाकी जरूरी तत्त्व दे रहा है ताकि रिकवरी हो ।आम आदमी स्वैलिंग से घबरा जाता है पर हम डॉ इसे अच्छा हे मानते हैं । आप बर्फ की सिकाई भी कर सकते हो उससे भी फायदा होता है ।