Dr Naveen Sharma

Doctor
blog-image1
हिप रिप्लेसमेंट में कौनसा कंपनी का इंप्लांट अच्छा है ?

नमस्ते दोस्तो, आज हम बात करेंगे की हिप रिप्लेसमेंट के लिए कोनसा इंप्लांट सबसे बेहतर होता है। हिप रिप्लेसमेंट अगर आप करा रहे है और बहुत अच्छा हिप रिप्लेसमेंट आप करा रहे है तो आपको कोनसा इंप्लांट इस्तेमाल करना चाहिए। इस ब्लॉग के माध्यम से यह जानकारी हम आपको विस्तार से देंगे। दोस्तो मेरा नाम नवीन शर्मा है और में सीनियर कंसल्टेंट अपोलो हॉस्पिटल में जयपुर में हूं। में पिछले पंद्रह सालों से हिप रिप्लेसमेंट की सर्जरी कर रहा हु। मेरी सर्जरी के तीन मकसद रहते है दोस्तो, पहली तो यह की पेशेंट पूरी जिंदगी के दर्द मुक्त हो जाए। दूसरा यह की वह आराम से 40 से 50 किलोमीटर तक चल सके, 30 से 40 किलोवजन उठा सके, और बार बार उसे हिप रिप्लेसमेंट न कराना पड़े। मतलब की में ऐसा हिप रिप्लेसमेंट करू की वह लंबे से लंबे चल सके। इसमें एक बहुत महत्त्वपूर्ण भूमिका रहती है की आप हिप रिप्लेसमेंट के लिए कोनसे इंप्लांट का चयन करते है। क्योंकि कई बार क्या होता है की जब आप इंप्लांट चयन करने में थोड़ा सा समझोता करते है तो अगर सर्जन बेस्ट भी हो तो भी परिणाम अच्छे नही मिल पाते है। इसीलिए यह ब्लॉग आप को शुरू से लेकर के आखिरी तक पढ़ना बहुत जरूरी है। जिससे आपको पता चल सके कि आप कोनसा हिप रिप्लेसमेंट का इंप्लांट का चयन कर सकेंगे। दोस्तो हिप रिप्लेसमेंट इंप्लांट को हम दो भागो में बात सकते है। 1. सीमेंटेड रिप्लेसमेंट 2. अनसीमेंटेड रिप्लेसमेंट सिमेंटेड इंप्लांट: सीमेंटेड इंप्लांट जो होते है उसमे इंप्लांट के साथ साथ एक खास तरह की सीमेंट डाली जाती है,उसका उपयोग इसीलिए लिया जाता है क्योंकि जब हड्डी कमजोर होती है तो आपको इंप्लांट के साथ दिक्कत करती है और ऐसे में अगर आप सीमेंट डाल देते है तो वह काम आसान हो जाता है। लेकिन सीमेंटीड इंप्लांट की लाइफ थोड़ी कम होती है, उनकी कोस्ट भी काम होती है। सीमेंटेड इंप्लांट का प्रयोग तब ही करना चाहिए जब पेशेंट की आयु 70 साल के करीब हो। अगर आप युवावस्था में सीमेंटेड इंप्लांट डालते हो तो यह अवसर बनते है की उसकी लाइफ थोड़ी कम पड़ जाए। अनसीमेंटेड इंप्लांट: अनसीमेंटेड इंप्लांट की कोस्ट थोड़ी ज्यादा होती है। ज्यादातर सरकारी योजनाएं होती है उसमे जिस इंप्लांट की मंजूरी मिलती है वह ज्यादातर सिमेंटेड इंप्लांट की मिलती हैं। क्योंकि वह जो कोस्ट करते है वह इतनी कम होती है की उसके अंदर अनसीमेंटीड इंप्लांट लगाना इतना आसान नहीं होता है। आप अपने योजना प्रदाता इस बारे में बात भी कर सकते है की कोनसा इंप्लांट इसमें लगेगा। आप विस्तार से पूछ लीजिए, ऐसा नहीं हो की आप जा के सर्जरी करवा ले और बाद में आपको पता चले की हिप रिप्लेसमेंट के लिए जो इंप्लांट है वह सीमेंटेड लगा दिया गया है। अनसीमेंटेड इंप्लांट में दोस्तो इसकी लाइफ थोड़ी ज्यादा होती है जैसा कि आपने पढ़ा। जो अनसीमेंटेड इंप्लांट जो होता है उसमे भी कई वैरायटी है जैसे की ( मेटल ऑन पॉली ), ( सिरेमिक ऑन पॉली ), ( सेरामिक ऑन सिरेमिक ) इंप्लांट, इसमें दोस्तो सेरामिक ऑन सेरामिक इंप्लांट सबसे महंगा इंप्लांट होता है लेकिन इसके इतने अच्छे परिणाम नहीं है। एक तो यह एक तरह की आवाज उत्पन्न करता है बैठते वक्त, उठते वक्त तो काफी लोग उसको पसंद नही करते है। ऐसे में अगर आप बोले की सबसे अच्छा इंप्लांट कोनसा है तो वह सिरेमिक ऑन पॉली इंप्लांट है। दूसरे जो इंप्लांट ही अनसीमेंटेड में वो विविधता है वह है मेटल ऑन पॉली इंप्लांट, तो आप इन दोनो में से किसी भी इंप्लांट का चयन कर सकते है। आप अपने डॉक्टर से बात कर सकते है की मेरे मेटल ऑन पॉली लगाओ या तो सेरामिक ऑन पॉली लगाओ। यदि आप महिला ही तो आपको सिरेमिक ऑन पॉली लगवाना चाहिए क्योंकि जो मेटल इंप्लांट होता है वह कई तरह की दिक्कत खड़ी कर सकता है प्रेग्नेंसी के वक्त यह इस से संबंधित दिक्कतें यह खड़ी कर सकता है। आखिर में जो चयन करने लायक इंप्लांट बना वह है सेरामिक ऑन पॉली या मेटल ऑन पॉली अनसीमेंटेड इंप्लांट। फिर दोस्तो जो कंपनी की बात आती है। इसमें भी दो तरह के इंप्लांट होते है। 1: इंडीजनस इंप्लांट 2: इंपोर्टेड इंप्लांट अभी तक ज्यादातर जो अच्छे परिणाम देखे गए है, दोस्तो वह इंपोर्टेड इंप्लांट के ही देखे गए है। दोस्तो इंपोर्टेड इंप्लांट की कुछ चुनी हुई कंपनीज है जैसे जॉनसन एंड जॉनसन, जिमर, स्मिथ एंड नेफ्यू है। यह दोस्तो टॉप कंपनीज है जिनकी इंप्लांट क्वालिटी जो होती है वह काफी अच्छी होती है और इनकी लाइफ भी काफी होती है। दोस्तो में आपको समझाना चाहूंगा कि हड्डी में जो प्लेट लगाते है फ्रैक्चर के लिए और एक इंप्लांट लगाते ही इसमें क्या अंतर होता है। जब आप फ्रैक्चर के लिए कोई प्लेट लगाते है तो जब फ्रैक्चर जुड़ जाता है तो प्लेट का काम खतम हो जाता है और आप प्लेट को निकलवा भी सकते हो। लेकिन जो हिप रिप्लेसमेंट है या नी रिप्लेसमेंट है इसमें आपको जिंदगी भर इंप्लांट के ऊपर निर्भर होना पड़ता है। क्योंकि इंप्लांट ही होगा जो शरीर के उस भाग को रिप्लेस करेगा। इसीलिए इंप्लांट का सही क्वालिटी का होना बहुत जरूरी है, क्योंकि क्वालिटी का मेटल अगर सही नही होगा और अगर वह टूट गया तो आपको दिक्कत हो सकती है। दोस्तो ये हिप रिप्लेसमेंट के बारे में संक्षिप्त में जानकारी थी। अगर आप भी हिप रिप्लेसमेंट के बारे में सोच रहे हो और समझ नही आ रहा की कोनसा रिप्लेसमेंट अच्छा रहेगा तो नीचे दिए गए नंबरों पर मुझे मैसेज करिए और में आपकी पूरी मदद करूंगा। 9828504050 8290688810

  1. Neelam Saini

    Quite Informative. But slightly misleading. Cemented stem is still gold standard for intermediate and long term aseptic loosening and failure. Ref : UK and other European registery data

No Answers