Dr Naveen Sharma

Doctor
blog-image1
MIS तकनीक से क्या फ़ायदा हो सकता है और क्या नुक़सान

नमस्कार दोस्तो, काफी लोग ये पूछते रहते है की (MIS) टेक्नोलॉजी से आप ऑपरेशन करते हो क्या या (MIS) टेक्नोलॉजी क्या होती है और उसका कोई फायदा है भी या कोई फायदा नही है। दोस्तो (MIS) की फुल फॉर्म (मिनिमल इनवेसिव सर्जरी) होती है। यानी को कोई भी सर्जरी में एक या दो टाके कम लगाए जाए तो उसे MIS का नाम दे दिया जाता है। दोस्तो ये सिर्फ एक तरह का टेक्निकल ग्लिच है मतलब किसी पेशेंट को कंफ्यूज करने का शब्द है लेकिन वास्तव में (MIS) से किसी पेशेंट का फायदा होता है तो ऐसा कुछ भी नही है। (MIS) के अंदर एक या दो चीजे को जा सकती है की या तो इंटीरियर साइड से हिप को खोल के ऑपरेशन किया जा सकता है या फिर नॉर्मली पॉस्टिचर से भी किया जा सकता है लेकिन दो या तीन स्टिच्स कम लगाके इसे (MIS) का नाम दिया जाता है और दुर्भाग्य से (MIS) के नाम से इसके दो से तीन लाख रुपए ज्यादा ले लिए जाते है। मेरे एक्सपीरियंस के किसी भी पेशेंट ने आज तक नही बताया कि उसे (MIS) से कोई फायदा हुआ हो। कई लोग ये कहते है की अगर (MIS) से ऑपरेशन किया जाएगा तो आप नीचे बैठ सकते हो, आलती पालती मार सकते हो, लेकिन ये कहना बहुत ही गलत है। किसी भी तकनीक से ऑपरेशन करके आलती पालती और उठ बैठ सकते है। लेकिन हिप के ऑपरेशन में जब आप आलती पालती करते हो या उठ बैठ करते हो तो ऐसे चांसेस बनते है की हिप डाइस्लोकेट हो सकता है या उसकी लाइफ कम हो सकती है। इसीलिए रिकमेंड यही किया जाता है की सिरिमिकोन पॉली जॉनसन एंड जॉनसन का हिप लगाया जाए और उसके बाद स्टैंडर्ड तकनीक से एक्सपीरियंस डॉक्टर के द्वारा ऑपरेशन करवाया जाए। फिर वो (MIS, PIS, CIS, DIS) इन सब बातो का कोई मतलब रहता नही है। आप देखिए की इतने से शब्दो से को MIS में दो टाके कम लगेंगे इस चक्कर में दो लाख रुपए तक ज्यादा लेकर पेशेंट को फायदा भी नही होता बल्कि उसे एक चीटिंग से फील होती है की मुझसे रुपए भी ले लिए गए और में भी वैसे ही हू जैसे नवीन जी के सारे पेशेंट है बल्कि उनको तो दर्द कम हो रहा है मुझे दर्द ज्यादा हो रहा है। अगर आप भी कंफ्यूज हो रहे है की में MIS में ऑपरेशन करा लूंगा तो कोई बहुत बड़ा एक्स्ट्रा फायदा मिलेगा तो ऐसा नहीं है। आपने अपने मोबाइल फोन में देखा होगा की कभी दस मेगापिक्सल तो कभी पंद्रा मेगापिक्सल के फोन आते रहते है। लेकिन जब आप उनसे फोटो खींचते है तो उसकी प्राइस में तो दो दो लाख तक अंतर आ जायेगा लेकिन जो फोटो की क्वालिटी है वह सेम ही लगती है। इसीलिए मेरा सजेशन यही है कि आप इस तरह की मार्केटिंग पर ध्यान न दे और स्टैंडर्ड तकनीक से एक्सपीरियंस डॉक्टर से ऑपरेशन करवाए। हमारे यहां जो हिप का ऑपरेशन है वह ट्रेडिशनल टेक्नोलॉजी से किया जा रहा है और सक्सेसफुल ही, सस्ता है और अच्छे से चल भी रहा है। इसके अलावा भी अगर आपको हिप रिप्लेसमेंट से संबंधी कोई जानकारी चाहिए तो आप नीचे लिखे नम्बर पर संपर्क करिए और में आपकी पूरी मदद करूंगा। धन्यवाद दोस्तो। Dr. Naveen Sharma Mo.No. - 8290688810 9828504050

No Answers